खाद ,बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानो एवं गोदामों की सतत् जांच करे – कमिश्नर

खाद ,बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानो एवं गोदामों की सतत् जांच करे – कमिश्नर
Spread the love

समन्वित खेती से ही बड़ेगी किसानों की आय

नर्मदापुरम संभाग आयुक्त आरके मिश्रा ने कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में  किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी , मत्स्य , पशु चिकित्सा ,सहकारिता विभाग शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खाद बीज एवं कीटनाशक की दुकानों की सतत निरीक्षण जारी रखें और अमानक पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। कृषि उपसंचालक जितेंद्र  सिंह ने बताया कि जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इसके तहत अभी तक जिले में 94 दुकानों की जांच हो गई है इसमें इटारसी की चार दुकानों में  अवैध भंडारण प्रकरण पाए गए हैं , जिसमें कार्रवाई करते हुए 3 को निलंबित एवं एक दुकानदार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई।जिले में प्रत्येक दिन 10 से 15 दुकानों का परीक्षण लगातार किया जा रहा है। संभाग में उर्वरक एवं  बीज की पर्याप्त उपलब्धता है और इसके वितरण निरंतर किया जा रहा है।  कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि खाद, बीज एवं कीटनाशक संबंधी दुकानों की जांच  संभाग  में शतप्रतिशत  कराएं एवं यूरिया के साथ डीएपी का भी वितरण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में GW-451, JW 3382 JW 3288 MP 1203 आदि अच्छी उन्नत क़िस्में उपलब्ध हैं जिनकी उत्पादकता 55 से 60 क्विंटल प्रति हेक्टर हैं। उन्होंने सहकारिता विभाग को निर्देश दिए की डिफॉल्टरों  से ऋण वसूली की कार्रवाई सख्ती से की जाए। कमिश्नर ने कहा कि  खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये किसानो को खेती के साथ की उद्यानिकी फसलों का एरिया बढ़ाना होगा साथ ही किसानो को उन्नत नस्लों  के गाय भैंस पालने होंगे। मिल्क रूट डेवलप करने होंगे। नवाचार को अपनाने होंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!