जलौन : गोविंदपुरी-भीमसेन रेलवे ट्रैक का होगा दोहरीकरण

जलौन : गोविंदपुरी-भीमसेन रेलवे ट्रैक का होगा दोहरीकरण
Spread the love

उरई/ जलौन।

झांसी कानपुर सेक्शन के गोविंदपुरी-भीमसेन पर दोहरीकरण के काम के चलते रेलवे प्रशासन ने झांसी कानपुर रूट की कई गाड़ियों को आंशिक रुप से 3 दिसंबर से 14 जनवरी 2020 तक निरस्त करने का फैसला लिया है। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोहरीकरण के चलते झांसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी, ग्वालियर से बरौनी जाने वाली छपरा मेल 1123-24, गोरखपुर से पनवेल 15065-66, लोकमान्य तिलक से गोरखपुर जाने वाली 11079-11080, गोरखपुर से पुणे 15029-30, पुणे से लखनऊ 12103-04, लोकमान्य तिलक से सुल्तानपुर 12143-44, लोकमान्य तिलक से प्रतापगढ़ 12173-74, इंदौर से कामाख्या 19305-06, लोकमान्य से लखनऊ 12107-08, गोरखपुर से मुंबई 12597-98, बलसाड़ से कानपुर 12943-44, गोरखपुर से लोकमान्य 15063-64, गोरखपुर से बांद्रा 15067-68, इंदौर पटना 19313-14, झांसी लखनऊ 51813-51814 के अप डाउन फेरे में निरस्त करने की घोषणा की है। इसमें पैसेंजर, इंटरसिटी, छपरा मेल जैसे डेली ट्रेनें भी शामिल है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!