उत्तर रेलवे सबसे बड़ा डिफाल्टर – दिल्ली जल बोर्ड

उत्तर रेलवे सबसे बड़ा डिफाल्टर – दिल्ली जल बोर्ड
Spread the love

उत्तर रेलवे का आरटीआई से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड के डिफॉल्टरों की सूची बढ़ती ही जा रही है। कुल बकाया का 44 फीसदी सिर्फ उत्तर रेलवे पर है। जल बोर्ड को अकेले उत्तर रेलवे से ही 4,192.55 करोड़ रुपये बकाया है। यह कुल बकाया का 44 फीसदी है। इसमें 415 करोड़ रुपये की मूल राशि और 3,776.92 करोड़ रुपये के लेट पेमेंट सरचार्ज शामिल हैं। इस मामले पर मीडिया को जवाब देने वाले उत्तर रेलवे के संबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रह हैं। यानि सबसे बड़ा डिफॉल्टर है उत्तर रेलवे जिसके करीब 4192 करोड़ रुपये अभी तक दिल्ली जल बोर्ड को नहीं मिले हैं। वहीं दूसरी सूची पर गौर किया जाए तो करीब 9,323 करोड़ रुपये के पानी के बिल जल बोर्ड को वसूलने हैं। यह बकाया 7 अक्टूबर तक का है। गौरतलब है कि अगस्त में ही दिल्ली सरकार ने मार्च 2019 तक दर्ज सभी बकाया राशि पर एकमुश्त छूट की घोषणा की थी. सरकार को उम्मीद थी कि डिफॉल्टर पानी के बिलों का भुगतान कर देंगे लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा। जल बोर्ड ने कहा है कि तीनों एमसीडी पर दिल्ली जल बोर्ड का 3,155 करोड़ बकाया है। भाजपा शासित उत्तरी नगर निगम पर 3,063.17 करोड़ रुपये दिल्ली जल बोर्ड का बकाया है, जो दूसरा बड़ा डिफॉल्टर है। दिल्ली के तीनों एमसीडी पर पर कुल मिलाकर दिल्ली जल बोर्ड का 3,155 करोड़ रुपये बकाया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!