मानवाधिकारों का दमन के विरुद्ध भारत-तिब्बत सहयोग मंच को सजग प्रहरी की भूमिका और अधिक बढ़ानी होगी : पंकज गोयल

मानवाधिकारों का दमन के विरुद्ध भारत-तिब्बत सहयोग मंच को सजग प्रहरी की भूमिका और अधिक बढ़ानी होगी : पंकज गोयल
Spread the love

भारत तिब्बत सहयोग मंच, दिल्ली प्रान्त की एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल के मार्गदर्शन में एवं प्रान्त के उपाध्यक्ष चौ. मांगेराम की अध्यक्षता में मंच के केन्द्रीय कार्यालय, संगत भवन राम नगर, पहाड़ गंज में हुई l बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 दिसम्बर को अन्त्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर, चीन द्वारा तिब्बत में तिब्बतियों पर मानवाधिकार के दमन को लेकर दिल्ली के कनॉट पैलेस के सैंट्रल पार्क में चीन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला जायेगा, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मार्गदर्शक माननीय इन्द्रेश जी का मार्गदर्शन मिलेगा l सभी कार्यकर्त्ताओं से अपील की गईं कि कार्यक्रम इतना विशाल हो कि पूरी दुनिया को इसकी गूंज सुनाई दे l

राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने कार्यकर्त्ताओं का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि तिब्बत में चीन जिस प्रकार मानवाधिकारों का दमन कर रहा है एवं भारत में उसके नापाक इरादों के खिलाफ मंच को सजग प्रहरी की भूमिका और अधिक सक्रियता से निभानी होगी l मंच जन जन में चर्चा का विषय बने इसके लिये हम सभी कार्यकर्त्ताओं को माननीय इन्द्रेश जी के मार्गदर्शन में संगठनात्मक, आन्दोलनात्मक एवं वैचारिक तीनों पक्षों पर ध्यान देना होगा l इसके लिये सभी कार्यकर्त्ताओं को संघर्ष, सम्पर्क, समन्वय एवं संवाद को और अधिक गति देनी होगी l भारत-तिब्बत सहयोग मंच की मजबूती एवं सक्रियता का मूल मंत्र तथा आधार भी यही है l

दिल्ली प्रान्त संगठन को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय करने हेतु राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल द्वारा कुछ पदाधिकारियों की घोषणा की गईं…

1  चौधरी मांगेराम           (महामंत्री)
2  श्रीमति संजना चौधरी (महामंत्री)
3  श्री कमल कुमार          (प्रभारी, युवा विभाग)
4  श्री नितिन गोयल        (अध्यक्ष, युवा विभाग)
5  श्री मनीष टांक            (महामंत्री, युवा विभाग)
6  श्री चरनजीत सिंह       (सोशल मीडिया प्रमुख)

इस बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री रवीन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय मन्त्री श्री अनिल मोन्गा, राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख श्री जगदम्बा सिंह, चौ. मांगेराम, एडवोकेट रतन लाल सैनी, श्री गिरीश साहू, श्री नितिन गोयल, श्री विनोद गुप्ता, श्री चरणजीत सिंह, श्री अनुराग शर्मा, श्री मनीष टांक एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित हुये l

हरिशंकर ढ़कोलीया (कार्यालय प्रमुख)
भारत-तिब्बत सहयोग मंच [BTSM] दिल्ली प्रान्त

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!