पुणे : एयरपोर्ट से 2 किलो गोल्ड पेस्ट की तस्करी की कोशिश में एक शख्स गिरफ्तार

पुणे : एयरपोर्ट से 2 किलो गोल्ड पेस्ट की तस्करी की कोशिश में एक शख्स गिरफ्तार
Spread the love

पुणे

पुणे के कस्टम अधिकारियों ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो पुणे एयरपोर्ट से 2 किलो गोल्ड पेस्ट की तस्करी की कोशिश कर रहा था। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान जुहैर जाहिद पेनकर के रूप में हुई है जो रायगढ़ जिले म्हासला का रहने वाला है।
पेनकर ने अपनी जींस की इनर वेस्ट लाइनिंग और अंडरवेयर में गोल्ड को छिपाया हुआ था। एक अधिकारी ने बताया, ‘पुणे एयरपोर्ट में आखिरी बार जुलाई में एयरपोर्ट से सोना पकड़ा गया था। पेनकर 7 दिसंबर को सुबह सवा चार बजे स्पाइसजेट फ्लाइट (एसजी-52) से दुबई से पुणे आया था। इस दौरान उसकी गतिविधि कुछ संदिग्ध लगी, जिस पर एयरपोर्ट में मौजूद अधिकारियों ने उसकी पूरी तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 2 किलो सोना बरामद किया। बरामद हुए सोने की राशि 74.41 लाख रुपये होगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!