अनधिकृत कालोनियां का रजिस्ट्री 16 दिसंबर से

अनधिकृत कालोनियां का रजिस्ट्री 16 दिसंबर से
Spread the love

दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के ऐतिहासिक निर्णय के बाद भाजपा दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करने के लिए जनसभाओं का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में आज बाला जी चैक विकास नगर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसको दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं प्रदेश महामंत्री रविन्द्र गुप्ता ने सम्बोधित किया। उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे 40 लाख से अधिक लोगों के जीवन स्तर को सुधारने व सभी लोगों को उनके घर का मालिकाना हक देने के लिए महज 100 दिन के भीतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुये अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया। केन्द्र सरकार के प्रयासों से इन अनधिकृत कॉलोनियों में 16 दिसम्बर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। जल्द ही लोगों को उनके घर का मालिकान हक मिलने लगेगा। कॉलोनियों में रह रहे 40 लाख से अधिक लोग इस निर्णय के लिए मोदी जी का धन्यवाद कर रहे है। जनता जाग चुकी है, देश बदल रहा है, जनता के बीच संदेश स्पष्ट है कि भाजपा ने जो कहा है वो किया है। नामुमकिन कुछ भी नहीं हैं, कश्मीर से सम्बन्धित अनुच्छेद 370 को समाप्त किया, राम मन्दिर पर ऐतिहासिक निर्णय आया, तीन तलाक बिल पास हुआ, अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करना और नागरिक संशोधन बिल को पास करना है। यह सब काम बाकी दलों के लिए नामुमुकिन थे, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!