यूजर्स वायरलेस ईयरफोन फ्री में जीत सकते हैं, जाने…

यूजर्स वायरलेस ईयरफोन फ्री में जीत सकते हैं, जाने…
Spread the love

Realme Buds Air को अगले सप्ताह 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफोन के लॉन्च डेट की घोषणा कंपनी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से की गई है। इस ब्लूटूथ ईयरफोन को Realme X2 Pro के लॉन्च के दौरान टीज किया गया था। कंपनी के आधिकारिक टविटर हैंडल पर इस वायरलेस ईयरफोन के बारे में 6 दिंसबर को सबसे पहले टीज किया गया था। कंपनी ने अब इसके लॉन्च डेट की घोषणा की है। इस वायरलेस ईयरफोन को 17 दिसंबर को Realme X2 के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Realme Buds Air के लिए डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की गई है। इसके लिए यूजर्स को कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर जाकर Realme के स्मार्टफोन्स खरीदने होंगे। इस वायरलेस ईयरफोन को खरीदने के लिए यूजर्स को फ्लैट Rs 400 का डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा। यूजर्स को Realme XT, Realme X2 Pro, Realme 5 Pro और Realme X खरीदने पर Rs 400 का कूपन दिया जाएगा। Realme ने इस नए प्रोडक्ट लिए इमोजी कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया है। यूजर्स को अपने मूड के हिसाब से इमोजी क्रिएट करके शेयर किए गए लिंक पर जाकर इमोजी बनाना होगा। इसके बाद सेलेक्टेड यूजर्स को ये वायरलेस ईयरफोन फ्री में ऑफर किया जाएगा।

Realme Buds Air का लुक और डिजाइन Apple ipods Air से मिलता है। इसमें भी दो ईयरफोन्स के साथ में वायरलेस केस दिया जाएगा। इस वायरलेस केस को यूजर्स चार्ज कर सकेंगे। ईयरफोन्स इस केस के जरिए चार्ज होंगे। इस ईयरफोन के अन्य फीचर्स के बारे में लॉन्च के बाद ही खुलासा होगा। Realme X2 की बात करें तो इसे Realme XT 730G के तौर पर पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स Realme XT की तरह ही होंगे। केवल इसमें Qualcomm Sanpdragon 730G चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसे भी क्वॉड रियर कैमरा सेट अप के साथ पेश किया जाएगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का दिया जाएगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!