हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के प्रबंधन, श्रमिकों के बीच हुआ नया वेतन समझौता

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के प्रबंधन, श्रमिकों के बीच हुआ नया वेतन समझौता
Spread the love

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने को कहा कि वेतन संरचना में सुधार के लिये कंपनी प्रबंधन और श्रमिकों के बीच एक नया करार किया गया है। समझौता एक जनवरी 2017 से प्रभावी माना जाएगा। कंपनी के प्रबंधन ने फिटमेंट लाभ के तहत संशोधित वेतन का 12 फीसदी देने की पेशकश की है। इसके अलावा प्रबंधन ने कैफेटेरिया प्रणाली के तहत अनुलाभ एवं भत्ते देने की पेशकश की है जो एक से 10 तक के वेतनमान वाले कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतन के 25 फीसदी तथा विशेष वेतनमान वाले कर्मचारियों के लिए 22 फीसदी के बराबर होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रबंधन और कर्मचारियों ने बेंगलुरू स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में समझौते पर 10 दिसंबर 2019 को हस्ताक्षर किए। कंपनी के श्रमिकों ने वेतन संरचना में सुधार की मांग को लेकर 14 से 22 अक्टूबर तक हड़ताल किया था। वे अधिकारियों की ही तरह अपने लिए भी 15 फीसदी फिटमेंट लाभ तथा 35 फीसदी अनुलाभ की मांग कर रहे थे। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की मंजूरी मिलने के बाद संशोधित वेतन संरचना अधिसूचित करने से पहले विभिन्न संबंधित श्रम प्राधिकरणों के समक्ष त्रिपक्षीय समझौता रखेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो दिसंबर को राज्यसभा में कहा था कि उच्च न्यायालय के फैसले के बाद श्रमिक काम पर लौट आए हैं लेकिन प्रबंधन और श्रम संगठनों के बीच बातचीत जारी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!