डॉक्टरों की बड़ी लापरवाहीः ऑपरेशन के दौरान मां के साथ बच्ची के पेट को भी 6 इंच तक चीरा

डॉक्टरों की बड़ी लापरवाहीः ऑपरेशन के दौरान मां के साथ बच्ची के पेट को भी 6 इंच तक चीरा
Spread the love

झारखंड के गिरिडीह जिले से एक ऐसी दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है जिसके बाद लोग भड़क गए हैं। दरअसल, प्रसव कराने आई एक महिला के साथ-साथ डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान बच्ची के पेट को भी 6 इंच चीर डाला। इसके बाद 6 इंच गिरे हुए हिस्से को चिकित्सक ने इस तरह से टांके मारे जिस प्रकार किसी का पोस्टमार्टम किया जाता है। जानकारी के अनुसार, गर्भवती उमा देवी अपने पति संतोष के साथ दीपक फाउंडेशन में ऑपरेशन के लिए आई थी। डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट के साथ-साथ बेबी के पेट को भी 6 इंच चीर डाला। इसी बीच आनन-फानन में चिकित्सक ने बच्ची के पेट को बड़े-बड़े टांके लगा दिए। इसके बाद बच्ची को बोकारो से रांची के रिम्स अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां बच्ची जिंदगी और मौत के बीच लटकी हुई है। घटना के बाद जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि शुक्रवार को स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो को अस्पताल आना पड़ा। इसके बाद लोगों द्वारा इस घटना की शिकायत गिरिडीह जिला चिकित्सा पदाधिकारी से भी की गई। घटना की जांच हेतु 2 सदस्य टीम आई जहां जांच के क्रम में ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक की ही गलती बताई गई। इधर दीपक फाउंडेशन के के मैनेजर डॉ. पंकज ने बताया है कि दोषी डॉक्टर के खिलाफ फाउंडेशन ने कार्रवाई की है उसे टर्मिनेट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना चिकित्सक द्वारा हुई है लेकिन इसका खामियाजा दीपक फाउंडेशन को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा मां और बच्ची के इलाज में आने वाले सभी खर्चों का वहन किया जायेगा। बता दें कि यह घटना लगभग 10 दिन पहले की है। दीपक फाउंडेशन द्वारा बच्ची के इलाज में कोताही बरतने के कारण बच्ची के परिजन फरियाद लेकर विधायक के पास पहुंचें जिसके बाद मामला बढ़ते चला गया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!