सड़क दुर्घटना में बाइक सवार समेत 2 लोगों की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार समेत 2 लोगों की मौत
Spread the love

झारखंड में दुमका जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई। जिले के जामा थाना क्षेत्र में दुमका-पालाजोरी मुख्य मार्ग पर कैराबनी गांव के निकट एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक संतोष कुमार पंडित मसलिया थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव का रहने वाला था, जो अपनी बाइक से दुमका जा रहा था। घने कुहासे के कारण अनियंत्रित होकर वह बाइक से गिर गया, जिससे संतोष के सिर में गम्भीर चोट लग जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे के लिये सड़क को जाम कर दिया। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है। वहीं जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में कसबा मोड़ के निकट ओवरटेक करने के क्रम में गाड़ी का शीशा तोड़ने वाले वाहन को रोकने के लिए नीचे उतरे विचालक को कुचल दिया जिससे चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अम्मातरी निवासी मुकेश यादव के के रूप में की गई है। मुकेश ट्रक पर रामपुरहाट से गिट्टी लाद कर हंसडीहा के रास्ते बेगूसराय जा रहा था। इसी बीच हंसडीहा थाना क्षेत्र में दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर नवोदय विद्यालय के समीप किसी अज्ञात ट्रक चालक द्वारा ओवरटेक करने के क्रम में उनके ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे उनके ट्रक का लुकिंग ग्लास टूट गया। इसके बाद चालक मुकेश ने उस अज्ञात ट्रक को ओवरटेक कर कसवा मोड़ के निकट रोकने का प्रयास किया। वह ट्रक से नीचे उतरा ही था कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मुकेश को कुचल दिया और फरार हो गया। शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!